WhatsApp

52 साल की दादी को पोते से हुआ प्यार, दादा ने दी तेरहवीं करने की धमकी

वैसे अक्सर आपने सुना ही होगा कि प्यार करने वालों की उम्र नहीं होती और ठीक उसी तरह यूपी राज्य के अंबेडकरनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल 52 साल की दादी को पोते से प्यार हो गया फिर 52 साल की दादी ने पोते संग व्याह रचाई और फरार हो गई।

इस मामले ने लगभग सभी लोगों को हैरान कर दिया है। जहां एक 52 वर्षीय महिला ने अपने एक रिश्तेदार पोते के साथ भाग कर शादी कर ली है। दादी और पोते की यह प्रेम कहानी प्रतापपुर बेलवरिया गांव की है।

दादी पोते का चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले चंद्रशेखर नाम वाले व्यक्ति की पत्नी इंद्रावती अचानक से घर से गायब हो गई। दरअसल, चंद्रशेखर दूसरे शहर में जाकर मजदूरी करते हैं और वहीं से अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

जब 10 दिन पहले चंद्रशेखर की पत्नी गायब हुई तो उन्होंने आसपास जाकर पता लगाया। तब उन्हें यह पता चला कि उनकी पत्नी के गांव के ही 25 साल के युवक से प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था।

दादी की उम्र 52 साल तो पोते की उम्र 25 साल

खबरों के मुताबिक इस महिला की उम्र 52 साल की बताई जा रही है और वहीं उसके प्रेमी की उम्र मात्र 25 साल बताई जा रही हैं। दादी के पति चंद्रशेखर ने मीडिया‌ को बताते हुए कहा कि उनकी शादी इंद्रावती से तकरीबन ‌20 साल पहले हुई थी।

और इंद्रावती की मेरे से दूसरी शादी हुई है। जबकि पहले पति से इंद्रावती को एक बेटी है और वही चंद्रशेखर से दो बेटे और एक बेटी हैं। महिला के पति ने कहा कि कुछ समय से ही पत्नी का व्यवहार उनके प्रति काफी हद तक बदल गया था।

पत्नी मुझे ठीक से बात भी नहीं करती थी और ना ही किसी पर ध्यान देती थी। यह देखकर ही मुझे मेरी पत्नी पर शक आने लगा था।

चंद्रशेखर ने सुनाई आपबीती

महिला के पति चंद्रशेखर ने दावा करते हुए कहां की, मेरी पत्नी और वह लड़का मिलकर परिवार को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहे थे। किंतु समय रहते मुझे इस साजिश की भनक लग गई थी। इसके बाद महिला अपनी प्रेमी के साथ भाग गई और गोविंद साहब मंदिर में जाकर उन्होंने शादी रचा ली।

वैसे चंद्रशेखर ने थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई परंतु पुलिस ने कहा कि यदि दोनों बालिग है और साथ रहना चाहते हैं तो ऐसे में हम कुछ भी नहीं कर सकते।

दादा ने दी तेरहवीं करने की धमकी

इसके बाद महिला के पति ने कहा कि वह अब हमारे लिए मर चुकी है, दादा जी का कहना हैं की अब हम गाँव में तेरहवीं कराएंगे। आपको बता दे महिला की इस घटना से पूरा परिवार समेत गाँव में शर्मिंदा में हैं।

Leave a Comment