अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप इसमें अपना पैसा जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है। क्योंकि इस स्कीम को सरकार द्वारा खुद चलाया जाता हैं।
दरअसल, आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अगर आप हर महीने ₹2500 जमा करते हैं, तो आपको 5 साल में काफी तगड़ा रिटर्न मिलता हैं। तो आईए जानते है, इसमें निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा।
क्या हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। अगर कोई भी आम व्यक्ति इसमें अपना पैसा जमा करता हैं, तो उनको निश्चित अवधि पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं। आप इसमें न्यूनतम राशि ₹100 प्रति माह जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा अधिकतम निवेश की बात की जाएं तो इसकी कोई भी लिमिट नहीं रखी गई हैं। आप जितना चाहे उतना पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। ब्याज दरों की बात की जाएं तो आपको निवेश राशि पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसा मिलता हैं।
क्या हैं आरडी स्कीम के फायदे?
सबसे पहले अगर आप स्कीम में पैसे जमा करते हैं, तो आपके पैसे को किसी भी प्रकार का धोखा नहीं रहता है। आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। अगर आप नियमित रूप से इसमें पैसे डिपाजिट करते हैं, तो आप छोटी राशि से बड़ा फंड आसानी से बना सकते हैं।
अगर आप नियमित रूप से इसमें पैसा जमा करते जाते हैं और अचानक से आपको पैसों की जरूरत पड़ती हैं तो ऐसी स्थिति में आपको लोन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती हैं। अगर आप किसी व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी आपको मिलती है।
2500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?
मान लीजिए अगर आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 2500 रुपए लगातार 5 सालों तक जमा करते हैं, तो आपको लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
इसके बाद आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर अनुमानित ब्याज लगभग 28 हजार 415 रुपए मिलता हैं, तो इसी हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर पूरी रकम 1 लाख 78 हजार 415 रुपए मिलती हैं।