Business Idea: अगर आप ऐसा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं जहां कम लागत में आपकी हर महीने मोटी कमाई हो सके तो आपके लिए हम एक ऐसी बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें आपको काफी कम निवेश करना होगा।
दरअसल हम अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो आजकल अधिकतर पूजा पाठ से लेकर ध्यान और खुशबू फैलाने तक अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ रही है। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
आवश्यक सामग्री
सबसे पहले अगरबत्ती बनाने के लिए आपको आवश्यक सामग्री मार्केट से लानी होगी। आपको इसके लिए बांस की पतली छड़ियां, चारकोल पाउडर, गोंद पाउडर, खुशबूदार के और रंगीन पैकिंग मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी।
इसके अलावा आपको एक बेसिक सेमी ऑटोमेटिक या फिर ऑटोमेटिक मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 50 हजार रुपए तक हो सकती है। हालांकि, आप शुरुआत में मैन्युअल मशीन से भी काम चला सकते हैं।
कितना करना होगा निवेश
वैसे देखा जाए तो अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का उपयोग किया जाता है। जिसमें मिक्सर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीन भी शामिल हैं। वैसे देखा जाए तो इस मशीन की कीमत लगभग 35000 से 175000 तक हैं।
खास बात यह है कि इस मशीन से आप महज 1 मिनट में 150 से लेकर 200 अगरबत्तियां बना सकते हैं। अगर वही आप कम बजट में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आप मात्र ₹15000 में इसे शुरू कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं अगरबत्ती
वैसे अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया काफी आसान हैं। सबसे पहले आपको चारकोल पाउडर, गोंद और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। इसके बाद आपको बांस की छड़ी पर पेस्ट लगानी हैं। अब आप इन्हें सूखने के लिए बाहर रखें।
जब यह सुखेगा तो उसके के बाद अगरबत्तियों पर खुशबूदार तेल लगाना हैं। यह सब होने के बाद आपको अगरबत्तियों की चेकिंग करनी है। इस तरह से आप काफी आसान तरीके से अगरबत्तियां घर पर बना सकते हैं।
ऐसे बढ़ाएं बिक्री
अगर आपको शुरुआत में ही बिक्री बढ़ानी हैं, तो इसके लिए आपको आपकी प्रोडक्ट की डिजाइन की पैकिंग काफी आकर्षित रखनी होगी। क्योंकि आजकल मार्केट में डिजाइनर पैकिंग को देखकर ही लोग चीजें खरीदते हैं।
इसलिए आपको किसी पैकेजिंग एक्सपर्ट से सलाह लेनी है और पैकेजिंग को बेहद आकर्षित बनाना है। इसके अलावा बिक्री बढ़ाने के लिए आप अगरबत्तियों की ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं।
कितना होगा मुनाफा
अब हम बात करते हैं कि इस बिजनेस से आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं। परंतु ध्यान दीजिए आप इस बिजनेस से हजारों भी कमा सकते हैं और लाखों भी कमा सकते हैं। लेकिन मुनाफा की बात की जाए तो आप बिजनेस कितना बड़ा शुरू कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है।
मान लीजिए अगर आप कम बजट में इस व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो आपकी हर महीने कमाई लगभग 25 से 30 हजार रुपए होगी और वहीं बड़े स्तर से इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप हर महीने लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।