अगर आप काफी कम पैसे लगाकर मोटा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, तो ऐसी एक स्कीम सरकार एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है। जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड हैं, जिसे अधिकतर लोग पीएफ के नाम से जानते हैं। इसमें निवेश करने पर सरकार द्वारा तगड़ा ब्याज के साथ गारंटीड रिटर्न आपको मैच्योरिटी पर मिलता हैं।
इसीलिए लाखों लोगों ने नहीं बल्कि करोड़ों लोगों ने इस स्कीम में निवेश करके रखा हुआ हैं, तो कुछ लोग वर्तमान में पैसे जमा कर रहे हैं। वैसे आप इसका अकाउंट बैंक में भी खोल सकते हैं। आपको इसमें हर साल पैसा जमा करना होता है। तो आईए अब हम जानते हैं इस स्कीम के बारे में सभी जानकारी विस्तार में।
क्या हैं पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह स्कीम एक लांग टर्म सेविंग स्कीम है, जिसमें भारत देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता हैं। इसमें अगर कोई भी आम आदमी पैसा जमा करता हैं, तो उन्हें 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसा दिया जाता हैं।
अगर मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो आपको पीपीएफ स्कीम में लगभग 15 साल तक लगातार निवेश करना होता है। इसके बाद आपको सभी राशि एकमुश्त आपके हवाले की जाती हैं। इतना ही नहीं आपको जमा राशि पर चक्रवर्ती ब्याज मिलता हैं। हालांकि, यह स्कीम उन लोगों के लिए अच्छी है जो टैक्स बचाना चाहते हैं।
क्या टैक्स में मिलेगी छूट
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत लगभग हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक की छूट मिलती हैं। यानी की इतनी राशि टैक्स फ्री हो जाती हैं। इसके अलावा आप पीपीएफ अकाउंट में सालाना न्यूनतम ₹500 जमा कर सकते हैं।
जबकि, अधिकतम की निवेश की जाएं तो आप 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको पीएफ अकाउंट खोलने के तीसरे साल बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती हैं।
ऐसे ओपन करें पीपीएफ का अकाउंट
इसके लिए सबसे पहले आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर ऑनलाइन पीएफ एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं। अब फार्मी पूछ गई सभी जानकारी दर्ज करनी है और केवाईसी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
ध्यान रहे आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना हैं। अब आपको जितनी भी सालाना राशि जमा करनी है उतनी सालाना राशि आप जमा करें। इसके बाद आपको पीपीएफ पासबुक मिलेगी जिसे सुरक्षित संभाल कर रखना हैं।
10 हजार रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
मान लीजिए आप हर साल 10 हजार रुपए 15 सालों तक लगातार निवेश करते हैं, तो इस हिसाब से आपको 1 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद आपको 7.1% के हिसाब से अनुमानित ब्याज 1 लाख 21 हजार 214 रुपए मिलेगा और मेच्योरिटी वैल्यू 2 लाख 71 हजार 214 मिलेगी।