WhatsApp

महाकुंभ में चिमटा बाबा की बंपर कमाई, चिमटा बाबा ने खरीदी SUV, जनता बोली, अब ये कैसे चलाएंगे

इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित किया गया था। जब महाकुंभ शुरू हुआ तब एक से एक साधु संत, अघोरी इस महाकुंभ के मेले में आए थे और इस बीच चिमटा वाले बाबा भी काफी मशहूर हो गए थे।‌ आपको बता दे कि, महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया था।

इसके अलावा महाकुंभ में कई सारे लोग फेमस हुए। तो कुछ लोग छोटे-मोटे व्यवसाय करके खूब पैसे वाले बन गए। कुछ तो लोग आर्थिक स्थिति सुधारने की उम्मीद से वहां गए थे। हालांकि, उन सभी ने अपनी कल्पना से कई ज्यादा कमाई की है। फिलहाल अब हम जानते हैं बाबा के वायरल वीडियो के बारे में।

वीडियो हुआ वायरल

अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुए नजर आ रहा हैं। जिसमें साधु बाबा ने महाकुंभ की कमाई से एक एसयूवी खरीदते हुए दिखाया गया है। ध्यान दीजिए Animesh Digital इस घटना की जगह और सत्यता की आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता हैं।

इस वीडियो की चर्चा इसीलिए हो रही है क्योंकि इस बाबा को किसी भी चीज से दूर रहने के लिए काफी जाना जाता है। जिसके कारण लोग उनके सत्य और शांति के मार्ग के विपरीत हो। इसके अलावा सांसारिक संपत्ति, प्रसिद्धि या फिर पैसे व्यक्ति को आध्यात्मिक लक्ष्यों से दूर कर सकती है।

इस बाबा ने 20 सालों से नीचे नहीं रखा अपना हाथ

जी हां आपने सही पढ़ा है। जानकारी के मुताबिक अगर आपको बता दे तो इस बाबा ने लगातार 20 सालों से अपना हाथ नीचे नहीं रखा है। हालांकि, यह दावा खुद बाबा ने किया हैं। वीडियो की शुरुआत में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि बाबा शोरूम में एसयूवी की डिलीवरी लेते हैं।

इसके अलावा आपको यह भी दिखेगा की बाबा कर की चाबी लेने से लेकर उसे शोरूम से बाहर निकलने तक वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड करते हैं। इस वायरल वीडियो में आप चिमटा वाले बाबा को एक हाथ से सड़क पर गाड़ी चलाते हुए भी देख सकते हैं।

लोगों ने किया मजेदार कमेंट्स

जैसे सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो वायरल हुआ तब कई सारे यूजर्स ने‌ मजेदार कमेंट्स की। जिनमें से एक यूजर ने लिखा कि, मुझे लगा कि वह दुनिया के मोह माया से ऊपर है। जबकि दूसरे यूज़र ने लिखा और बाबा की गाड़ी भी चला सकते हैं।

एक यूजर ने तो मजाक में कहां मेरा एकमात्र सवाल यह है कि वह गाड़ी के गियर कैसे बदलेंगे। इस कमेंट को पढ़ने के बाद लोग लोटपोट हंसे। एक ने कहा सनरूफ वाला वर्जन खरीदना चाहिए था। ऐसे कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर की हैं।

POST A COMMENT

Leave a Comment