WhatsApp

कट्टा हाथ में लेकर स्टेज पर चढ़े दादा जी, लड़कियों संग किया ऐसा डांस कि हर कोई देखता रह गया

वैसे हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है और ऐसे में ही एक दादाजी की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग अलग-अलग तरह की कमेंट कर रहे हैं। जैसे कि कुछ लोग दादा जी को कह रहे हैं कि देसी जेम्स बॉन्ड बुला रहे हैं।

एक यूजर ने तो लिखा दादाजी नहीं तो स्टेज पर आग लगा दी कट्टा हो या डांस सब में नंबर वन ऐसी कमेंट्स इस वायरल वीडियो पर काफी सारी आई है। वैसे देखा जाए तो मस्ती के आड़े आपकी उम्र कितनी हैं यह कभी नहीं आनी चाहिए। तो आईए जानते हैं दादाजी ने आखिर क्या किया जो वीडियो हुआ वायरल।

लड़कियों के साथ दादाजी ने कट्टा लेकर किया डांस

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादाजी, अपने हाथ में एक कट्टा लिए हुए हैं और डांस करते हुए कैट को बड़ी आराम से और सारी साथ लहरा रहे हैं। जैसे ही दादाजी स्टेज पर चढ़े तो बिना किसी शिक्षक के वह कट्टा लेकर लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं।

यहां क्लिक करके दादाजी का वीडियो देखें

वह लड़कियों के साथ काफी मस्ती भरे अंदाज में डांस करके आपको इस वीडियो में दिखाई देंगे। आपको बता दे की डीजे पर बज रहे भोजपुरी गाने की धुन आप साफ़ सुन सकते हैं। हालांकि उसे डीजे में उड़न बाज रजऊ यह गाना बज रहा है। वैसे दादाजी का यह वीडियो हम सब लोगों को खुलकर जिंदगी जीने की प्रेरणा देता है।

दादाजी की एनर्जी की खूब तारीफ की लोगों ने

जब दादाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा देखा गया तब लोगों ने इस दादा जी की जमकर खूब तारीख की। तो कुछ लोगों ने दादाजी को कुछ फिल्मी हीरो का दर्जा दिया और कुछ लोगों ने तो उन्हें अपने जमाने का सुपरस्टार बताया। जब दादाजी का यह डांस लोगों ने देखा।

तब कई सारे लोगों ने तालियां बजाई। वैसे एक विजन ने कमेंट करते हुए कहा कि दादाजी तो हर एक चीज में माही रे चाहे वह कट्टा हो या फिर ठुमका। तो दूसरी यूज़र ने कहा कि दादाजी अपने जमाने की अपराधी रह चुके हैं। तीसरी यूज़र ने लिखा की उम्र सिर्फ नंबर है दादाजी अभी भी फुल ऑन है।

Leave a Comment