जब आप स्कूल में जाते थे तो आपने इंग्लिश में अपोजिट वर्ड जरूर सुने होंगे या फिर पढ़ें होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो कॉपी चर्चा में यानी वायरल हो रहा हैं। जिसमें हमें यह देखने को मिलता है कि बच्ची ने ओरिजिनल के अपोजिट ऐसा आंसर लिखा जिसे देखकर आप हंसी नहीं रोक पाओगे।
वैसे आपको बता दे की स्कूल का समय बेहद शानदार होता है और स्कूल के समय हमसे काफी सारी गलतियां भी होती है। जीने यदि आज हम सोचते हैं, तो हमें काफी हंसी आ जाती है कि उसे दौरान हम कैसे व्यवहार करते थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है आईए जानते हैं इसके बारे में।
बच्चे ने इंग्लिश ग्रामर में अपोजिट वर्ड में लिखा ऐसा आंसर
दरअसल हुआ ऐसे की स्कूल के टीचर ने इस बच्चे को Good, Black, Original का अपोजिट शब्द लिखने के लिए दिया गया था जिसमें बच्चों ने Good का अपोजिट Bad वर्ड लिखा। जबकि Black का अपोजिट वर्ड White लिखा।
अब तो यहां तक सब कुछ ठीक था परंतु जब Original के अपोजिट वर्ड लिखने की बात आई तब बच्चे ने ऐसा मन का इस्तेमाल किया ऐसा उसका अपोजिट वर्ड लिखो इसके बारे में कोई भी नहीं सोच सकता। दरअसल अपोजिट वर्ड में उसे बच्चे ने China लिखा।
इस कारण बच्चे ने लिखा ऐसा आंसर
टीचर ने तुरंत इस गलती को सुधारा और वहां पर Artificial लिखा। जब पिक्चर नहीं इस बच्चे का आंसर पड़ा तब टीचर ने पकड़ लिया। अगर आप सोचते हैं कि आखिर बच्ची ने इसका आंसर चीन क्यों लिखा। दर्शन देखिए हम सब जानते हैं कि भारत चीन से बनी हुई प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।
वैसे यह प्रोडक्ट काफी सस्ते दामों पर हमें मिलते हैं परंतु अधिक समय तक चल नहीं पाते। इतना ही नहीं सभी प्रोडक्ट कई फेमस ब्रांड की कॉपी भी करते हैं ऐसे में लोगों को पता है कि चीन का माल आर्टिफिशियल होता है शायद इसी बात को सुनकर बच्चे ने Original का अपोजिट वर्ड China लिखा है।