आजकल किसी से कोई भी उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है और साथ में किसी को किसी से कब प्यार हो जाए इसकी भी उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। इन दिनों में सोशल मीडिया पर न्यूज़ काफी वायरल हो रही है। अगर आप यह न्यूज़ देखते हैं या फिर पढ़ते हैं तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ ऐसे की पत्नी ने उसके पति से कहा कि आप दाढ़ी कटवाए। लेकिन पति नहीं दाढ़ी कटवाने से साफ-साफ इनकार कर दिया। इसके बाद ऐसा हुआ कि उसे महिला ने पति को छोड़कर देवर के साथ भाग निकली। आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
दाढ़ी न कटवाने पर पति को छोड़ देवर के साथ भागी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा अजीबो गरीब विवाद सामने आया है कि आप हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। एक आदमी नहीं यह दावा किया कि उसकी पत्नी ने मुझे इसलिए छोड़ क्योंकि मैं अपनी दाढ़ी नहीं व थी। इसके बाद वह अपने देवर के साथ भाग गई।
हालांकि, अब वह महिला अपने देवर के साथ ही पूरा जीवन बिताना चाहती है। फिलहाल मैलानी दाढ़ी के दावे को खारिज कर दिया है और कहा कि मैंने अपने पति को इसलिए छोड़ा है कि, क्योंकि वह यौन रूप से अयोग्य हैं।
हुआ देवर से प्यार
आपको बताने की महिला का नाम अर्शी है और उसने बताया कि मुझे देवर साबिर से प्यार हो गया जो हमेशा अपनी दाढ़ी काटता है क्लीन रहता हैं। इसके बाद हमारे बीच काफी नजदीकियां बढ़ती गई और फरवरी महीने में कथित तौर पर साबिर के साथ में भाग गई।
इसके बाद सागर ने अर्शी की काफी तलाश की और उनके लौटने का काफी इंतजार किया। परंतु जब 3 महीने हो गए तभी उनका कोई सुराग नहीं मिला तो तब जाकर सई में पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदा की रिपोर्ट उसके नाम दर्ज कराई।
यह दलील दी महिला ने
जब अर्शी और उसका देवर बुधवार को अर्शी के माता-पिता के घर पहुंचे। तब उसने साफ किया कि अब वह सागर के साथ कभी भी नहीं रहना चाहती हैं। इसके बजाय मैं अब साबिर से शादी करना चाहती हूं। जबकि उसने दावा करते हुए कहा की दाढ़ी को लेकर कोई विवाद नहीं था।
जबकि उसने यह बताया कि सगीर पर एवं रूप से अयोग्य होने का आरोप लगाया। सागर ने आरोपी से निराश होकर पुलिस के सामने ही अर्शी को तलाक दे दिया। इतना ही नहीं बल्कि अर्शी ने दहेज के पांच लाख रुपए भी वापस लिए।
अर्शिनी कहां अगर मेरे पहले पति मुझे ढाई लाख रूपए देते हैं तो मैं उसे छोड़कर साबिर के साथ रहूंगी।