पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी स्कीम चलाई जा रही है, जिनमें से सबसे बढ़िया नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम हैं। यह एक भरोसेमंद और स्मॉल सेविंग्स योजना है, जिसमें पैसे जमा करके आपको मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। यदि आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।
तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जरूर एक बार निवेश कर सकते हैं। यह सरकारी स्कीम होने के वजह से आपको कई सारे लाभ भी मिलते हैं। इसके अलावा ब्याज की बात की जाएं तो आपको तगड़ा ब्याज मिलता हैं। फिलहाल आईए जानते हैं, 6.5 लाख रुपए पाने के लिए कितना निवेश करना होगा।
कौन-कौन कर सकता है निवेश
अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो इसका अकाउंट नाबालिक बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं। यानी आपको सर्टिफिकेट खरीदना होता हैं। इसके अलावा वयस्क आदमी भी सर्टिफिकेट खरीद सकता हैं। इसमें आपको सिंगल एवं जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम में अनिवासी भारतीय, हिंदू अविभाजित परिवार, कंपनियों और ट्रस्ट इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं। वैसे आप इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं और अधिकतम की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट नहीं रखी गई हैं।
मिलेगी खास सुविधाएं
पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम में जो भी कोई व्यक्ति एकमुश्त रकम जमा करता हैं, तो जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं। परंतु ध्यान दीजिए आपको लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए तक ही छूट मिलती हैं।
इसके अलावा इस स्कीम की एक खास बात यह है कि, आप मैच्योरिटी से पहले पैसे नहीं निकाल पाएंगे। यदि अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में कुछ बदलाव हो सकते हैं। परंतु वैसे तो मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल की सुविधा आपको नहीं मिलती।
कितनी जमा राशि पर मिलेगा 6.5 लाख रुपए ब्याज
अगर आपको इस स्कीम के माध्यम से 6.5 लाख रुपए का ब्याज कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 15 लाख रुपए जमा करने होंगे। निवेश राशि पर आपको 7.7 फ़ीसदी तक ब्याज दर मिलता हैं। इस पर आपको कंपाउंड ब्याज मिलता हैं। यानी कि हर साल ब्याज पर ब्याज का फायदा मिलेगा।
अगर आप 15 लाख रुपए जमा करते हैं। इसके बाद आपको 7.7 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है और हां आपको 5 सालों के लिए पैसे जमा करने होते हैं। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर अनुमानित ब्याज 6,73,551 रुपए मिलता है। जबकि, मेच्योरिटी पर टोटल रकम 21 लाख 73 हजार 551 रुपए मिलता है।