यदि आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब हम बैंक जाते हैं तब हमें पता चलता है कि बैंक की तो छुट्टी है और ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
ध्यान दीजिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अलग-अलग कारणों के वजह से 30 अप्रैल तक लगातार 4 दिन बंद बैंक बंद रहेंगे। जी हाँ चार दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। हालांकि, यह छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होगी।
26 से 30 तारीख के बीच रहेगी बैंक बंद
26 अप्रैल को चौथा शनिवार आता है जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियमों के अनुसार इस दिन छुट्टी ही रहती है। इसके बाद 27 अप्रैल यानी कि रविवार को सभी बैंक को छुट्टी रहती है।
रही बात सोमवार यानी 28 अप्रैल को तो इस दिन बैंक खुली रहेंगी। इसके अलावा 29 अप्रैल यानी मंगलवार को परशुराम जयंती इस त्यौहार के मौके पर सिर्फ हिमाचल प्रदेश में सभी बैंक बंद रहेंगे। जबकि बाकी राज्यों में सभी बैंक खुली रहेगी।
इस राज्य में भी रहेगी बैंक बंद
वही 30 अप्रैल को कर्नाटक राज्य में बसंत जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंकों को छुट्टी रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा होती है।
इसी के वजह से कर्नाटक राज्य में बैंक खुलें नहीं रहेंगे। हालांकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहने की उम्मीद है। अधिक जानकारी के लिए आप बैंकों की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
देखिए 26 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले हैं इसका मतलब यह नहीं होता कि भारत देश में सभी जगह पर बैंक बंद रहेगी। अगर आप बैंक जाने की योजना पहले से ही बना रहे हैं तो आपको अपनी-अपने ब्रांच की जानकारी पहले ही पता कीजिए। ब्रांच की जानकारी हासिल करने के लिए आप अपनी बैंक की वेबसाइट या फिर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग का ऑप्शन
ध्यान दीजिए अगर आपको इन छुट्टियों के दौरान बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक काम है, तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं। क्योंकि, ऑनलाइन बैंकिंग की सेवाएं पूरी तरह से चालू रहती हैं। अगर आपको अपने पैसों का लेनदेन जारी रखना हैं, तो इसके लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।