WhatsApp

तेज आंधी और बिजली गिरने वाली है, बिहार के इन 15 जिलों के लोग हो जाएं तैयार

अभी सनसनाती खबरों के मुताबिक बिहार में मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण वहां के लोगों को गर्मी से काफी बड़ी राहत मिल रही है। पटना शहर के सही आसपास के इलाकों में बादल छाए हैं। जिसके कारण बूंदाबांदी के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है।

आने वाली 24 घंटे में बिहार में मूसलधार बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई जा रही है। इसी के साथ बिहार राज्य के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो आईए जानते हैं बिहार राज्य में किन 15 जिलों में अलर्ट जारी किया हैं।

इन 15 जिलों के लिए हुआ येलो अलर्ट जारी

मिली हुई खबर और मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राज्य के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, कैमूर और मधुबनी यहां पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा औरंगाबाद, रोहतास, गया, भभुआ, नवादा, जमुई, भागलपुर, बांका, रोहतास में वज्रपात।

इन जिलों में ‌मेघ गर्जन के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जारी की गई हैं। इसके अलावा 72 घंटे के दौरान ज्यादा से ज्यादा तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना हैं।

अलग-अलग भागों में होगी बारिश

जी हां खबर के मुताबिक 2 मई तक बिहार के बहुत से भागों का मौसम सामान्य रहेगा और इसी के साथ आंधी पानी की संभावना भी है। पिछले 24 घंटे के दौरान मोतिहारी, गोपालगंज और कटिहार जिले में काफी जोरों से हवा चली थी।

जबकि मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सहरसा और बेगूसराय जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश आने की संभावना है दर्ज की गई हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा वर्षा दरभंगा के हायाघाट में 74 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं।

इन स्थानों पर हुई जबरदस्त वर्षा दर्ज

इनमें से सबसे पहले मधुबनी के पंडाल में 66.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई हैं। इसके अलावा किशनगंज के देवपुर में 62.0 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 42.4 मिमी, सुपौल के वीरपुर में 39.0 मिमी और मधेपुरा में 37.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

इसके अलावा मधुबन के फुलपरास में 34.4 मिमी, बरौनी में 31.8 मिमी, बरौनी में 31.8 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 28.4 मिमी, मीनापुर में 27.2 मिमी, क्रिया के बेलदौर में 24.4 मिमी, मधेपुरा के बिहारीगंज ‌में 24.4 मिमी और मधुबनी के बेनीपट्टी में 24.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई हैं।

Leave a Comment