WhatsApp

मां के लिए विदाई में फूट-फूटकर रोई दुल्हन, पर यूजर्स बोले, कॉमेडी फिल्म लग रही है

आज कल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वीडियो वायरल होते नजर आ रहा हैं। जिसमें हमें यह दिख रहा है की विदाई में मां के लिए दुल्हन ऐसी रोई जिसके बाद यूजर्स लोट-पोट हंसे। अक्सर जब लड़की की शादी होती है तो उसके बाद एक बहुत ही भावुक पल होता हैं।

जो फल होता है कि शादी के बाद उसकी विदाई। इस पल में जब विदाई होती है तब लड़की और उसकी मां बेहद भावुक हो जाती हैं। जबकि, वह दोनों फूट-फूट कर रोती हैं। लेकिन इस वीडियो में आपको अलग ही नजर आएगा। तो आईए जानते हैं इस वीडियो के बारे में‌ आखिर क्या है मामला।

इस वीडियो को देखकर यूजर्स की नहीं रोक पाई हंसी

जैसे हमने आपके ऊपर बताया कि इन दिनों इंटरनेट पर दुल्हन की विदाई का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा हैं, जिसमें हम यह देख सकते हैं कि एक दुल्हन फूट-फूट कर अपनी मां के लिए रोती दिखाई देती हैं।

हालांकि, दुल्हन एक रो रही हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया की जनता भावुक होने के बजाए हंस पड़ रही हैं। वैसे विदाई के सभी वीडियो इंस्टाग्राम पर dilerboy_01 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

वैसे आप वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन के रिश्तेदार उसे जमीन से गोद में उठाकर कर की सीट पर बैठने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। परंतु दुल्हन बार-बार सीट पर ना बैठ के जमीन पर लेटी जा रही हैं और साथ में कह रही है मम्मी गे कह कर रो रही हैं।

यहां देखें वीडियो

इसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर वर्षा सोलंकी ने भी इस वीडियो को देखा‌ और वीडियो का इस्तेमाल करके एक फनी कंटेंट इंस्टाग्राम पर बना दिया। वर्षा ने उस रील में दिखाया की विदाई के 6 महीने बाद लड़कियां कैसा बर्ताव करती है।

हालांकि, वर्ष सोलंकी का यह वीडियो भी काफी मजेदार हैं, जो आप इंस्टाग्राम के varshasolanki202 इस आईडी पर देख सकते हैं।

POST A COMMENT

Leave a Comment