हम सब जानते हैं भूकंप आने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन जाता हैं, लोग घर से बाहर की ओर भागते हैं और कोई सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं। लेकिन एक ऐसा दृश्य सामने आया हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल ये मामल हैं तुर्की के एक न्यूज चैनल के स्टूडियो का जहां एक महिला एंकर लाइव शो कर रही थी। तभी अचनकर से भूकंप के झटके महसूस किया गया, लेकिन टीवी एंकर लाइव शो में बनी रही।
विडिओ में साफ – साफ देखा जा सकता हैं की लाइव शो के दौरान आए भूकंप से स्टूडियो पूरी तरह डगमगा रहा हैं, लेकिन महिला एंकर ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए लाइव शो को जारी रखा।
लाइव शो के दौरान आया जोरदार भूकंप
ये खबर हैं तुर्की के इस्तांबुल शहर के पास सटे सिलीव्री इलाके के जहां जोरदार भूकप आया हैं, भूकप रिक्टर केल पर 6.2 तीव्रता मापी गई। इस बीच लोगों के खिड़की, दरवाजे समेत घर भी भूकंप के झटकों से हिलते डगमाते दिखें। लोग अफरा – तफरी में घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
हलाकी वायरल विडिओ के मुताबिक 24 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर तुर्की के प्रसिद्ध न्यूज चैनल CNN तुर्की के महिला एंकर मेल्टेम बोजबेयोगलू स्टूडियो में लाइव न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी। तभी अचानकर स्टूडियो पूरी तरह से हिलने लगी। लेकिन एंकर मेल्टेम बोजबेयोगलू स्टूडियो से भागने के वजाय प्रोफेशनल अंदाज में लाइव शो को जारी रखा।
देखिए वायरल विडिओ
वायरल विडिओ में एंकर मेल्टेम बोजबेयोगलू थोड़ा घबराई लेकिनपना धैर्य बनाकर राखी और कुछ सेकेंड बाद भूकंप खत्म हो गई। इस विडिओ X पर पब्लिश की गई जो देखते ही देखते वायरल हो गई। वही यूजर ने महिला एंकर की तारीफ की और कुछ यूजर ने मजे भी लिए।
दिन भर कांपती रही धरती
आपको बताते चले तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में बुधवार को आए जोरदार भूकंप से अफरा – तफरी का माहौल बन गया था। दोपहर के करीब 12:49 मिनट पर आए इस जबरदस्त भूकप को 6.2 तीव्रता मापी गई। जिससे इस्तांबुल शहर में हड़कंप मैच गया और लोग अपनी इमारतों से निकाल कर रोड किनारे सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
हलाकी भूकंप के झटके दिनभर में करीब 120 बार से ज्यादा दर्ज किए गए, इस वजह से लोगों के दिलों में काफी दहशत का माहौल बना रहा। आपको बताते चले 6 फरवरी 2023 को आए भूकंप से करीब 53 हजार लोगों की जान ले ली थी। तुर्की के इस्तांबुल के आसपास इलाके में भी झटके महसूस किए गए थे, तुर्की में अब तक के सबसे विशाल और विनाशकारी भूकंप 6 फरवरी 2023 की थी।