बिहार के लड़के पढ़ने लिखने में अच्छे हैं लेकिन इसी के साथ शरारत में भी नंबर वन हैं। हम इसलिए ऐसे ही कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि कुछ शरारती लड़के साप को देखते ही मोबाइल पर धुन बजाते हैं।
दर्शन हुआ कि कुछ बिहार लड़के सड़क पर चल रहे थे और वहां से शाम को सड़क पर चलते देखा तो उन लोगों ने अपने मोबाइल पर नागिन धुन बजा दी और उसके बाद नागिन धुन जैसी उनके मोबाइल पर बजी तो सब लोग हैरान रह गए।
जैसी बड़ी नागिन धुन तुरंत नाचने लगा सांप
वैसे आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक सांप सड़क पर रेंगते हुए जा रहा है तभी कुछ बिहार के लड़कों को वह सब जाते हुए दिखता है। इसके बाद उन्होंने मस्ती करने के लिए अपने मोबाइल पर नागिन धुन बजा दिया।
जैसे नागिन धुन बजा वैसे ही शाम सड़क पर अठखेलियां दिखाते हुए नाचने लगा। हालांकि आप वीडियो में देख सकते हैं कि सांप नागिन धुन पर डांस करते नजर आएगा। यह देखकर बिहारी लड़के काफी खुश हो गए और बोलने लगे की साप तो नागिन धुन पर भी नाच रहा हैं।
वीडियो देखकर लोगों ने किया रिएक्ट
आपको बता दे कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जमकर शेयर किया गया हैं। जबकि इंस्टा पर इस वीडियो को @vishal_bihari_04 नाम के उपयोगकर्ता ने साझा किया हैं। जिसे अब तक 2 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा देखा गया है। अगर वही लाइक की बात करें तो इस पर 10 लाख लोगों ने लाइक किया हैं।
इतना ही नहीं इस वीडियो पर काफी सारे लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। जैसे कि एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि बस कर भाई नागमणि लेकर ही करने का क्या। जबकि दूसरी यूज़र ने लिखा कि यह बिहार है यहां कुछ भी हो सकता हैं। वहीं तीसरी यूज़र ने लिखा भाई वह गर्मी में जल रहा है, नागिन धुन का इसे कोई लेना-देना नहीं है।