WhatsApp

हीरो की गाड़ी आखिर क्यों हो गई स्लो? 43% की गिरावट ने उड़ाए होश

भारत देश की सबसे बड़ी, लोकप्रिय दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को अप्रैल 2025 में काफी बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस महीने में इस बाइक की बिक्री में काफी भारी गिरावट आई है। जिसके कारण मार्केट में चिंता की लहर दौड़ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के नए आंकड़ों के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2025 में लगभग 3 लाख 5 हजार 406 यूनिट 2 व्हीलर के बेचे हैं। जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या तकरीबन 5 लाख 33 हजार 585 यूनिट थी। इस हिसाब से बिक्री में लगभग 42.76 प्रतिशत कमी आई हैं।

मोटरसाइकिल सेगमेंट को मिला बड़ा झटका

जानकारी के मुताबिक आपको बता देती हीरो की जितनी भी मोटरसाइकिल है उसकी बिक्री भी इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही है। कंपनी ने अप्रैल महीने में सिर्फ 2,86,089 यूनिट्स मोटरसाइकिल बची हैं। जबकि, पिछले साल की बात करें तो पिछले साल लगभग यह आंकड़ा 4,96,542 था।

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो सालाना स्तर पर कंपनी की तकरीबन 42.38 प्रतिशत तक की गिरावट आई हैं। अगर उल्लेख खनिया की बात करें तो हीरो की कुल बिक्री में मोटरसाइकिल का हिस्सा लगभग 93.67 प्रतिशत रहा हैं। इसका अर्थ यह हैं कि, गिरावट का सबसे अधिक असर इसी सेगमेंट पर पड़ा हैं।

स्कूटर और एक्सपोर्ट में दिखी कमी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर सेगमेंट में काफी मंदी का असर देखा गया हैं। कंपनी की अनुसार बता दे तो अप्रैल 2025 में कंपनी ने सिर्फ 19,317 यूनिट स्कूटर बेचे हैं। जबकि, अप्रैल 2024 में यही आंकड़ा 37,043 यूनिट था।

इसी हिसाब से स्कूटर की बिक्री में लगभग 47.79% तक की गिरावट आ गई हैं। इसके अलावा निर्यात की बात करें तो इसमें लगभग 16.79% की गिरावट दर्ज की गई हैं। जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने पिछले महीने विदेशों में तकरीबन 16,882 यूनिट्स टू व्हीलर भेजें।

जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहद कम हैं। इससे यह पता चलता है कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की अप्रैल 2025 की बिक्री के आंकड़े यह साबित करते हैं, की मार्केट में इस कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की मांग में बड़ी कमजोरी आ गई हैं। फिलहाल कंपनी के लिए यह चुनौती पूर्ण समय है।

अगर कंपनी को फिर से खड़ा होना है तो इसके लिए हीरो को बाजार में वापसी के लिए कुछ नई रननीतियां अपना होगी।

Leave a Comment